- असनहरा CHO खुद को बता रही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
बस्ती । जनपद के भानपुर तहसील क्षेत्र के दुबौली चौराहा से तुषायल मार्ग पर लगभग 100 मीटर जाने के बाद जीवन पाली क्लीनिक अस्पताल का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है।बातें करें तो बैनर में बाड़े डाक्टरों का नाम लिखा गया लेकिन सबसे बड़ी बात यह की भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात CHO रेखा यादवा कार्यरत हैं उसी अस्पताल के बैनर में डाक्टर रेखा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ बताया गया है। इस संबंध में जब भानपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी/अधीक्षक डॉक्टर सचिन चौधरी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की CHO रेखा यादव असनहरा स्वास्थ्य केंद्र पर को के पद पर तैनत हैं।और वह के आस पास के लोगों से जब बात किया गया तो वहां बड़ा खुलासा हुआ आम जनता की बात मानें तो वह सभी प्रकार का दवा भी किया जाता है । महिला संबंधित सभी प्रकार की दवाएं की जाती है महिलाओं की डिलीवरी भी करवाने की व्यवस्था और तो और इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की वह अस्पताल मेरी बहन बीना यादव का और हम दोनों बहन वहां पर रहते हैं।और नॉर्मल डलीवरी भी करवाते हैं। जिसका चार्जपांच हजार से छः हजार लेते हैं।और ड्यूटी के टाइम पर अपने केन्द्र पर रहते हैं। ड्यूटी खत्म होने पर हम वहां जाते हैं।और रहते हैं।और महिला से संबंधित दवा करते हैं।इस संबंध मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा की अगर इस तरह की बात है ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी करवा की जाएगी।