आगरा- शारीरिक शक्ति से ही राष्ट्र निर्माण संभव है, जब तक शरीर शक्तिशाली और स्वस्थ नहीं होगा तब तक हम किसी भी प्रकार से राष्ट्र निर्माण में सहायक नहीं हो सकते। राष्ट्र के लिए आवश्यक है हमारी युवा वर्ग शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और बलिष्ठ हो। महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल ने कॉलेज में “चंद्रशेखर आजाद ओपन जिम” का उद्घाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया की वे चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा ले और अपने आप को केवल मानसिक रूप से ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से से भी स्वस्थ बनाएं। संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने कहा कि ओपन जिम में अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त व्यायाम की मशीन है जो छात्र छात्राओं को स्वस्थ रखने में सहायता करेंगी। संस्था के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अजीत चौहान ने बताया कि यह जिम की सुविधा सभी कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों के लिए निःशुल्क है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के रजिस्ट्रार एस के सिंह डीन राजीव विश्वकर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ एस के गौतम, एक्टिविटी हेड विनय गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here