फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई(रामपुर) मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों एवं मृत्य लोगों को नजदीकीय सीएचसी हथगांव इलाज के लिए भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत्य घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर व मिनी बस को अपने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कौशांबी जिले के कमालपुर टिकरी गांव के रहने वाले शशिकुमार पुत्र डॉक्टर रामहित के लड़के की बारात फतेहपुर जिले के खागा तहसील के टेनी गांव जा रही थी। जैसे मिनी कान्वेंट बस जिसका नंबर यूपी73ए4893 थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई मोड़ के पास पहुँची तभी सामने से आ रही भूषा से लदा ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी। जिसके चलते मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं मिनी बस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अन्य कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकीय सीएचसी हथगांव अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मिनी बस में लगभग 30-40 लोग थे। घटना की सूचना मिलते ही खागा एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया।