फतेहपुर..जिले में पांच राज्यों के हुए चुनाव और उन चुनाव में कांग्रेस की तीन राज्यों में करारी हार के बाद विपक्ष की द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़ा करना जनता का अपमान है। रविवार को उक्त पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले अखिलेश यादव ईवीएम से चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बने और कांग्रेस कर्नाटक के चुनाव ईवीएम जीता। तब ईवीएम पर कोई विपक्षी दल सवाल नहीं करता। बस जब जब भाजपा जीतती है। तभी ईवीएम का रोना रोते हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए ईवीएम का मुद्दा खड़ा कर जनता के बीच भाजपा को बदनाम करने का कुचक्र कर रहे हैं।इंड़िया गठबंधन में अखिलेश यादव को बड़ी भूमिका मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते जाइए । अभी तो लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई और न प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने दीजिए। सब पता चल जाएगा।

कांग्रेस सांसद के घर ईडी की छापेमारी में अरोडों रुपये मिलने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से देश को लूटा ही है। ये तो 2014 के बाद भाजपा ने सत्ता में आने के बाद से देश विकसित देश की श्रेणी में आया है। देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभालने के बाद विश्व पटल पर भारत को लोग पहचानने लगे हहैं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अभी तो एक कांग्रेसी सांसद के घर ईडी गई है। चुभती नब्ज जब दबा दी गई तो कांग्रेसियों को बहुत दर्द हो रहा है। सरकार ईडी नहीं लाती है। जब कोई देश की गाढ़ी कमाई जमा करेगा तो कार्रवाई होगी ही। देश का रुपया है देश के निर्माण में लगाया जाना चाहिए था। कांग्रेस सांसद के घर करोड़ों रुपये मिलने पर कांग्रेस के लोगों को जनता के समक्ष जवाब देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here