फतेहपुर जिले के धाता थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया! जिसमें होली एवं शबरात के अवसर पर लिए मजिस्ट्रेट एवं सीओ की मैहजूदगी में बैठक संपन्न हुई। होली एवं शबरात के लिए मजिस्ट्रेट एवं सीओ ने शबरात के अवसर पर लोगों से जुलूस के निकालने के लिए शांति से निपटने के लिए अपील किया! एवं गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए!और होली के लिए 7 मार्च और 8 मार्च रात को होलिका दहन के लिए जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति समस्या नहीं पैदा करेंगे!और डीजे में अश्लील गाने नहीं लगाए जाएगें!जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए!और किसी भी प्रकार की गलती न हो !कोई गलती करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दीजिये! धाता ब्लाक के प्रधानों से भी पूछा गया कि किसी प्रकार की समस्या हो तो बताओ और धाता स्टाफ में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, यश करणसिंह ,सतीश ,अजीत ,मुकेश ,सहित अन्य पुलिस फोर्स को सूचित करें! लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मौके में उपस्थित चंदन सिंह ,चंदन मास्टर साहब कलीम, राजू ,गुलाब ,नन्नू गुरुजी, ज्ञान सिंह एवं गणमान्य लोग मैहजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here