- इंटर में अंचित व नैतिक 98 प्रतिशत, हाईस्कूल में शिखर व संभवी 98.6 प्रतिशत के साथ रहे प्रथम
- अन्य विद्यालयों में भी रहा जश्न का माहौल, प्रबंध तंत्र ने मेधावियों का मुंह मीठा कराया
फोटो परिचय- (1) महर्षि विद्या मंदिर व सेंट जेवियर्स स्कूल में मेधावियों का मुंह मीठा कराते प्रबंध तंत्र।
फतेहपुर। सीबीएसई बोर्ड के संचालित विद्यालयों में शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें एक बार फिर महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल का दबदबा कायम रहा। हाईस्कूल एवं इंटर में यहां के छात्रों ने सर्वोच्च अंक हासिल कर जिले में टाप किया। जबकि अन्य विद्यालयां के बच्चों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
महर्षि विद्या मंदिर में इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले ही छात्र-छात्राएं कालेज पहुंच गए थे। विद्यालय प्रबंध तंत्र समेत छात्रों की निगाहें कम्प्यूटर पर लगी हुई थीं। सर्वप्रथम इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम प्रातः दस बजे इंटरनेट पर जैसे ही आया तो छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंटर की परीक्षा में अंचित दीक्षित ने 98 प्रतिशत व नैतिक बाजपेई ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया। तत्पश्चात हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम लगभग बारह बजे जैसे ही इंटरनेट पर अपलोड हुआ तो छात्र खुशी से उछल पड़े। हाईस्कूल की परीक्षा में शिखर श्रीवास्तव ने 98.6 प्रतिशत व संभवी ने भी 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सामूहिक टाप किया। जबकि श्रुति साहू ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तरह शहर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में भी इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के बीच खुशी देखी गई। इंटर की परीक्षा में वर्का आरीफ ने 95.2 प्रतिशत, कशिश ने 93.8 प्रतिशत, शिविर अग्रहरि ने 92.2 प्रतिशत, मुस्कान सिंह ने 92.2 प्रतिशत, जय गुप्ता ने 92.8 प्रतिशत, शंभवी त्रिपाठी ने 90.4 प्रतिशत तथा आशीष सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हाईस्कूल की परीक्षा में युगरत्न शौर्य ने 98 प्रतिशत, अदिति मिश्रा ने 96.8 प्रतिशत, तनिष्क ने 96 प्रतिशत, आर्यन दुबे 93 प्रतिशत, तन्मय शुक्ला ने 92.2 प्रतिशत, रूचित पटेल ने 92.2 प्रतिशत तथा प्रभात ने 90.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य डा. कमलापति ठाकुर ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उधर सेंट मेरीज स्कूल की इंटरमीडिएट परीक्षा में खुशी साहू ने 95 प्रतिशत व आर्यन ने 94 प्रतिशत, शालिनी त्रिपाठी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर नीना जेकब एवं प्रबंधक फादर प्रफुल्ल ने बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। इसी तरह चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा में राशि सलूजा 96.8 प्रतिशत, वंशिका सिंह 96.8 प्रतिशत, वैष्णवी 96.4 प्रतिशत, कीर्ति सिंह 94.4 प्रतिशत व खुशी देवी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। यहां भी विद्यालय प्रबंध तंत्र ने छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लखनऊ रोड स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी जश्न का माहौल रहा। हाईस्कूल परीक्षा में कु. वर्तिका ने 88 प्रतिशत, सुस्मिता ने 84 प्रतिशत, सानिया मेराज ने 76 प्रतिशत, शिफा ने 73 प्रतिषत, अजमीना ने 75 प्रतिशत व आशुतोष सिंह ने 71 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में कु. अर्शिया ने 59.2 प्रतिशत व कहकशा जुबैर ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित किए। उप प्रधानाचार्य अनिवेश श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी। प्रबंधक मौलाना मो. उमर शरीफ मजाहरी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शहजाद हुसैन, मनोज श्रीवास्तव, यासिर, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप, दिलशाद अली, शिफा शकील भी मौजूद रहे।