फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मवइया गाँव निवासी 65 वर्षीय क्षत्रपाल पुत्र सूरदीन पासवान की अज्ञात लोगों ने ट्यूबवेल पर बने दो मंजिल मकान पर देर-रात लगभग 9 बजे सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया ।
मृतक एफसीआई दिल्ली में नौकरी करता रहा था। जहाँ से रिटायरमेन्ट होने के बाद गाँव आ गया !जहाँ पर समरसेबल लगाकर रात-दिन समरसेबल में रहकर खेती किसानी करते रहे थे। सुबह गाँव से खेतों में पानी लगाने के लिए सेम्मा नाम का व्यक्ति पहुंचा तो समरसेबल में लगे लोहे के दरवाजे खुले रहे ।जिसे दरवाजा खुले देखकर आवाज दिया आवाज न आने पर छत पर चढ़कर जाकर देखा तो क्षत्रपाल का शव अर्धनंग अवस्था में पड़ा रहा! जिसे देख घबराहट महसूस कर छत से नीचे उतरकर आया । घरवालों को घटना की जानकारी दी गई!घटना की जानकारी होते हीं मौके पर पहुंचे पुत्र ज्ञान बाबू, श्याम बाबू सहित परिवार वाले पहुंचे जहाँ पर क्षत्रपाल का शव अर्धनंग पड़ा हुआ था । जैसे जैसे ग्रामीणों को जानकारी होती रही वैसे वैसे हीं तलकापुर, मवइया सियाडी़ सहित गावों के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।जहाँ पर ग्रामीणों ने थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह तथा छिवलहा पुलिस चौकी प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे तथा सीओ विजयशंकर मिश्र,दिनेश चन्द्र मिश्र सहित मौके पर पहुंचे
क्षत्रपाल के घर वालो ने बतायाकि गाँव में किसी से कोई तरह का कोई वाद विवाद नहीं रहा ।समरसेबल मवइया तलकापुर गाँव के बीच खेतों में मौजूद है ।
क्षत्रपाल की पत्नी सोनिया का 2014 में मौत हो चुकी हैं क्षत्रपाल के तीन पुत्र है । जिसमें रामबाबू, ज्ञानबाबू,श्याम बाबू बड़ा पुत्र फिरोजाबाद में रहता है । दो पुत्र गाँव में ही रहकर खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं ।
ज्ञानबाबू श्याम बाबू ने बतायाकि 15 दिन पहले तलकापुर गाँव निवासी राजरानी पत्नी धर्मेन्द्र ने पिता क्षत्रपाल पर 76 का मुकदमा दर्ज करवाया था ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! एस ओ आसुतोष सिंह ने बतायाकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! और हत्यारों के ख़िलाफ़ मुकादमा दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश चल रही है!