बाराबंकी रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल लोधेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। जो सच्चे मन से इस दरबार में अपनी मन्नत को मानता है भोले बाबा सभी लोगों की मुराद पूरी करते हैं। झांसी जालौन उरई कानपुर रायबरेली लखीमपुर गोंडा बहराइच बाराबंकी, सभी जिलों से शिव भक्त इस दरबार में जलाभिषेक करने आते हैं। सभी अधिकारी भी वह सभी माननीय हमारे क्षेत्र के सांसद उपेंद्र रावत, रामनगर विधानसभा के नि वर्तमान विधायक शरद अवस्थी, लोक निर्माण मंत्री रसद एवं खाद्यान्न मंत्री माननीय सतीश शर्मा, और इस दरबार में बड़ी ऊंची ऊंची हस्तियां आकर नतमस्तक होते हैं, बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की खुलेआम प्रतिदिन सुबह मंदिर खुलने पर मंदिर के अंदर गंदा पानी भरा हुआ मिलता है। क्षेत्रीय पत्रकार द्वारा उच्च न्यायालय हाई कोर्ट से नियुक्त हर प्रसाद द्विवेदी मठ रिसीवर से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया की मैंने कई बार मंदिर प्रबंधक, व एक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह तहसील रामनगर को अपने व्हाट्सएप मोबाइल से शिकायती प्रार्थना पर दिया था। उन्होंने मौके पर जाकर के निरीक्षण किया। मंदिर के प्रबंधक को बुलाकर के पानी निकलवाने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने कुछ शिकायतें उप जिलाधिकारी से रास्ता निकालना के संबंध शिकायत की लेकिन वर्तमान प्रधान राजन तिवारी ने शिकायत को नजर अंदाज करते हुए। बहाना बता दिया जबकि अनिल उर्फ गुड्डू पुत्र जय नारायण तिवारी ने लगभग 6 माह पूर्व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के वहां शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें पत्रकार को भी गुंडा बताया। और पत्रकार के परिवार वालों को भी गुंडा बताया तहसील रामनगर, के नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बुलाकर के लिखित में लिखवा लिया की ग्राम समाज की संपत्ति जिसकी जमीन में निकलेगी उसी में रास्ता निकाला जाएगा। लेखपाल कानून गो, लगभग 20 सम्मानित आदमी भी उसे मौके पर मौजूद रहे वर्तमान प्रधान राजन के सामने गाथा संख्या 75 लक्ष्मी शंकर पुत्र भोला नाम के जमीन में 8 मी ग्राम समाज निकली। आखिर तहसील प्रशासन रास्ता क्यों नहीं निकलवा रहा है या भी सोचनीय विषय है वार्ड नंबर 6 जनता का कहना है की 8 मी ग्राम समाज की संपत्ति गाथा संख्या 75 में जमीन ग्राम समाज की निकली है मैं अपील करता हूं की उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर रास्ता निकलवाने की कृपा करें। अब देखना या है की उप जिला अधिकारी अनुराग सिंह इस प्रकरण को ध्यान में लेते हैं की वैसे ही ढुलमुल रवैया चलती रहेगी।