खागा (फतेहपुर)मॉडल बार एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष इंद्रेश पांडे एडवोकेट को अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी का इजहार कर युवा भाजपा नेता विमलेश पांडेय व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के.के.मिश्रा के नेतृत्व में अंगवस्त्र व फूल मालाओ से स्वागत किया गया।
खागा मांडल बार एसोसिएशन नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्रेश कुमार एडवोकेट का खुशी का इजहार कर स्वागत करते हुए युवा मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने बताया कि इंद्रेश कुमार एडवोकेट रनर,मांडल बार एसोसिएशन खागा फतेहपुर ने दिनांक 24 फरवरी 2023 को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को सूचित किया कि उनके यहा कार्यकारणी का चुनाव 2022-23 माह जुलाई में सम्पन्न हो चुका है। और नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार यादव का निधन हो चुका है। और वह एक मत से जीते हुए थे। इंद्रेश कुमार पांडे एकमत से हारे हुए थे। ऐसी परिस्थिति में उनके स्थान पर इंद्रेश कुमार पांडेय प्रत्याशी रनर को घोषित किया गया है। एवं अध्यक्ष एल्डर्स कमेटी को बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज पांचू राम मौर्य द्वारा आदेशित किया गया है।उन्ही के आदेश पर इंद्रेश कुमार पांडे को अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष इंद्रेश पांडेय एडवोकेट ,युवा भाजपा नेता विमलेश पांडेय, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्रा, महामंत्री सूर्य प्रकाश सिंह, जनसेवक ननकऊ महाराज ,समाज सेवक नंतर तिवारी, अशोक श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस नेता कलीम उल्ला , शिवदीन प्रधान, के. के. मिश्रा एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट, कृष्णकांत त्रिवेदी एडवोकेट ,केश चन्द्र मिश्रा कृष्ण कुमार त्रिवेदी सहित अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।