फतेहपुर,, हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत एकारी गाँव के श्री महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज में वर्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपना जलवा बिखेरा। 2023 में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।श्री महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला शासकीय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिन्ह यादव ने दीप प्रज्वलित किया। प्रबंधक नरेंद्र कुमार प्रजापति भी रहे । सबसे पहले सरस्वती वंदना का कार्यक्रम हुआ । इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत , कव्वाली , बाल विवाह नाटक , राम सिया राम डांस , जैसी करनी वैसी भरनी समेत अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । लोगों ने जमकर तालियां बजाई और बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।तालियों से विद्यालय प्रांगण गूंजता रहा। मार्मिक प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गये।कार्यक्रम में 2023 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम आए छात्रों को प्रशिस्तपत्र व मेडल दिया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक नरेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है गांव में ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनको सही प्लेटफॉर्म मिलने पर बहुत ऊंची स्तर तक जा सकते हैं । सरफराज हुसैन, सर्वेश , राजेश साहू ग्राम प्रधान कमल साहू, श्वेता, सलोनी, मुस्कान, मुकेश , संतोष, अरविंद आदि रहे।