राष्ट्रीय मुहिम मंडल प्रभारी. अखिलेश सिंह

फतेहपुर ..जिले में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश हुए 2023-24 के बजट को लेकर फतेहपुर के कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा बजट में गरीब, किसान, महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिकों के हितों समेत सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा में भी खास बजट बढ़ाया गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बतायाकि यह बजट 2019 के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। 2014 से लेकर प्रतिवर्ष हर विभाग में बजट की बढ़ोतरी हुई है इस बार के बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है और विपक्ष को भी कोई मुद्दा नहीं मिला। यह लोगों के अपेक्षाओं के अनुरूप बजट उतरा है। बजट में महिलाओं, किसानों, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को शुद्ध जल पहुँचाने, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी विशेष फोकस किया गया है। पहले तीन जिलों के बीच एक मेडिकल कॉलेज की योजना थी लेकिन अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है। हमारी सरकार ने कोविड के समय ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीन, दवाइयां आदि की स्वास्थ्य व्यवस्था कर देश की जनता को सुरक्षित किया। विपक्ष के पास सड़क में धरना देने के सिवाय कुछ नहीं बचा है। प्रधानमंत्री जी ने शपथ लेने के बाद देश का सर्वे कराया उसमें 112 जनपद अति पिछड़े चयनित किए गए। उन सभीं अति पिछड़े जिलों में ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों को भी चिन्हित कर विकसित किया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here