संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर नगर पंचायत असोथर के मुराइन मोहल्ला में फर्राटा वाले पंखा की तार से दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर वृद्धा दरवाजे में चिपक गई। आनन – फानन स्वजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए रिफर कर दिया।

असोथर नगर पंचायत के मुराइन मोहल्ला निवासिनी 75 वर्षीय ब्रजरानी देवी पत्नी स्व. छेद्दू पासवान गुरुवार भोर पहर उठकर घर का दरवाजा खोल रही थी, कि तभी बरामदे में रखे फर्राटा वाले पंखे की तार से दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। परिजनों और पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजे में डंडा मारकर बुजुर्ग महिला को छुड़ाया। परिजन आनन – फानन में एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। परिजनों ने निजी वाहन से जिले के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला को भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं।
घटना से बुजुर्ग महिला के बेटे शिवपाल, जयपाल, बहू तारावती, नाती – नातिन रो-रोकर बेहाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here