फतेहपुर/खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर मजरे कूरा निवासी अनिल लोधी की पत्नी सीमा देवी उम्र 25 वर्ष अज्ञात कारणों से घर के अंदर दरवाजे के चुल्ले पर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतका सीमा देवी के पिता गुलाब सिंह पुत्र कल्लू सिंह लोधी निवासी प्रयागदाशपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर की सूचना पर घटनास्थल मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार उपनिरीक्षक शिवकुमार कांस्टेबल चंद्रभान यादव महिला कांस्टेबल रिंकी यादव पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा/
आज दिनांक 22/02 /2023 खागा कोतवाली अंतर्गत नंदा पुर मजरे कूरा निवासी अनिल लोधी जो पूर्व से शादीशुदा तलाकनामा था पुत्र रामकिशोर के घर पर मेरी पुत्री सीमा देवी उम्र लगभग 25 वर्ष घरेलू कलह को लेकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रार्थी पिता गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्लू सिंह लोधी निवासी प्रयाग दासपुर थाना थरियांव जिला फतेहपुर ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया मेरी लड़की सीमा देवी उम्र 25 वर्ष की शादी पहले छोटेलाल निवासी सेवा का पुरा थाना हथगांव फतेहपुर में हुई थी वहां से मेरी लड़की अनिल लोधी पुत्र किशोरी निवासी नंदा पुर थाना खागा जिला फतेहपुर के साथ दिनांक 8/10 /2022 से रहने लगी थी आज मुझे लगभग 1:00 बजे दिन में टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली कि तुम्हारी लड़की सीमा देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है इस संबंध में जीटी नंबर 37 समय 4:10 पर सूचना अंकित करते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह व उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल चंद्रभान व महिला कांस्टेबल रिंकू यादव घटना स्थल मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,।