फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के कस्बा सोहन (ईटगाँव) गाँव में शिवमंदिर का निर्माण दो दशक पहले किया गया था! तब से लेकर आज तक शिवमंदिर मेले में गाँव सहित अन्य गाँव की बहन और माताएँ पुजा अर्चना और जलाभिषेक किया जाता हैं! इस उपलब्धि में मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होता है! जिसमें दूरदराज़ से सैकड़ों की तादाद में दुकानदार विभिन्न प्रकार की दुकान लगती है! इस मेले में अधिकाशं महिलाएँ घरेलू सामान खरीद कर अपने अपने घर ले जाती! मेले में अधिकांशतः बच्चे खिलौना, चाट, समोसे, चाऊमीन, जलेबी, जैसे व्यजनो को अधिक खा कर आनन्द लेते हैं! शंकर जी मंदिर की दो दशक से अधिक स्थापना की गई हैं! तभी से मंदिर में पुजा अर्चना और माँ बहनों द्वारा जल चढाया जा रहा है! दो दशक से अधिक दिनों की बात है! आस पास और गाँव के हजारों की संख्या में श्रद्धालु आना जाना बना रहता है!