श्रेया पैथोलॉजी संचालक बन बैठा डॉक्टर लोगों की जिंदगी से करता है खिलवाड़ नहीं है किसी का डर

फतेहपुर–जनपद के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध नर्सिंग होम,क्लीनिक तथा पैथोलॉजी संचालकों के सामने अपने घुटने टेक दिया है। जहां आप सभी लोगों को अवगत होगा कि समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया में प्रत्येक दिन किसी न किसी अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी के बारे में पढ़ते ही होंगे फिर भी स्वास्थ्य विभाग धन का चढ़ावा के आगे सारे अपराध माफ कर दिए जाते हैं और अगर खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई कार्यवाही करती भी है तो वह नाम मात्र नोटिस पकड़ा कर चली आती है इसके बाद कार्यवाही कि इतिश्री हो जाती है। जिससे अवैध रूप से संचालित कर रहे हैं मौत की दुकानों के संचालकों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं?
वही आपको बताते चलें कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड के पास स्कुरी चौराहा के समीप एक श्रेया पैथोलॉजी के नाम से संचालित लैब बिल्कुल से मानक विहीन, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है इतना ही नहीं लगातार सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जब मीडिया की टीम जमीनी हकीकत जानने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां का हाल देखकर दंग रह गए आपको अवगत कर दें कि मानक विहीन पैथोलॉजी में एक क्लीनिक के तौर पर दुकान खोली गई है जिसमें मरीज को भर्ती कर इलाज करने का भी अनट्रेंड स्टाफ के द्वारा कार्य किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रेया पैथोलॉजी एवं क्लीनिक पर कार्रवाई होगी या धन का चढ़ावा कर इतिश्री हो जाएगी!?*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here