खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के थाना खखरेरू में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है जिसमें सम्पूर्ण थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था सर्व प्रथम थाना प्रान्गण में बने मन्दिर में पूजा अर्चना की गई भजन कीर्तन किर्तन का भी प्रोग्राम था जिसमें मनोहर जागरण कम्पनी कानपुर के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम गुरु बन्दना व गणेश बन्दना के द्वारा थाना परिसर में आये हुए लोगों का मनोरंजन किया गया जिसमें अनन्या शर्मा व सपना आदि महिला कलाकारों ने भी अपने गायन द्वारा जमकर लोगों का मनोरंजन किया व झांकियां निकाली गई फूलों की होली खेली गई कृष्ण चरित्र व सुदामा चरित्र का बखान किया गया व भन्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे व आये हुए क्षेत्रीय लोगों ने भन्डारे का प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान रहीं व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केसरवानी जिला पंचायत सदस्य हिमान्सू त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिपाठी व समस्त थाना स्टाप मौजूद रहा यह सभी कार्यक्रम थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव के द्वारा सम्पन्न किया गया