हर संभव मदद का आश्वासन-थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह।
फतेहपुर/हथगांम कस्बे के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हरिपाल बुधवार व गुरुवार की रात अचानक घर से लापता हो गए वहीं जब परिजनों ने सुबह देखा तो हड़कंप मच गया इस दौरान अंधेड हरिपाल की बेटी अनीता सहित तमाम लोगों ने हरिपाल की तलास शुरू की और रिस्तेदारों सहित अन्य जगह तलास की गई मगर अधेड़ हरीपाल का सुराग नहीं लगा।इस दौरान हरिपाल का कहीं भी सुराग न लगने पर परिजनों ने चिंता जाहिर की और हथगांम थाना पंहुच पुलिस को सूचना दी वहीं जब प्रकरण में थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जांच की जा रही है परिजनों की पूरी तरह मदद की जाएगी।