फतेहपुर एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर भारत सरकार सोच लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा फतेहपुर के शूज एवं लघु उद्यमियों में सरकारी क्रय नीति का प्रचार प्रसार करने के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सेमिनार का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम संचालन एस के पांडे सहायक निदेशक grade-1 ने सभी मंचासीन पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा कार्यक्रम में पधारे उद्यमी बंधुओं का स्वागत किया मुख्य अतिथि विष्णु कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक कार्यालय प्रमुख एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब भारत सरकार ने प्रत्येक सरकारी विभाग को कुल खरीद का 20% सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम से खरीदना अनिवार्य कर दिया है अता उद्यमियों को सरकारी खरीद कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए उन्होंने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों को जो जानकारी उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है औद्योगिक संघ लघु उद्योग भारती फतेहपुर से पधारे सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अवश्य चलाए जाने चाहिए जिससे कि हमारे लघु उद्यमी भाइयों की बड़े उद्योगों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके उन्होंने इस आयोजन के प्रयास को एक सराहनीय कदम बताया तथा आशा व्यक्त की कि फतेहपुर तथा आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लाभ होंगे कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह सहायक आयुक्त जिला उद्योग प्रसार एवं उद्यमिता विकास केंद्र फतेहपुर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की अजय त्रिपाठी सहायक आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग फतेहपुर में उद्यमियों जीएसटी के बारे में जानकारी दी आलोक श्रीवास्तव सहायक निदेशक ने भारत सरकार की विदेश निर्यात नीति के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की सचिन सिंह सहायक महाप्रबंधक सिटी कानपुर ने बैंक द्वारा लघु उद्योग क्षेत्र में उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की प्रतीक शर्मा प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक कार्यालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सूचना एवं लघु उद्यमियों हेतु जनपद फतेहपुर में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम में एसके अग्निहोत्री सहायक निदेशक नीरज कुमार सहायक निदेशक एवं अनिल कुमार शर्मा अनुदेशक उपस्थित रहे कार्यक्रम में 200 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया संदीप कुमार गुप्ता वरिष्ठ सहायक अधिकारी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में संस्थान की कार्यविधि का वितरण एवं इस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सभी मंचासीन पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here