फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती के निर्देशन में उपजिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव ने ईंट भट्टा खनिज बकाया के संबंध में अभियान चलाया, जिसमे संग्रह अमीन, नायब तहसीलदार द्वारा बकायदारो(पहलवान ब्रिक फील्ड अजमतपुर रु0 357171, दीक्षित ब्रिक फील्ड अजमतपुर रु0 124000, राकेश ब्रिक फील्ड उमरगहना रु0 286000, उमराव ब्रिक फील्ड रामपुर कुर्मी रु0 68000, विशाल ब्रिक फील्ड न्योरी जलालपुर रु0 209250, अनीता ब्रिक फील्ड महरहा रु0 171500, शिव ब्रिक फील्ड महरहा रु0 251955 एवं आदित्य ब्रिक फील्ड कंसपुर गुगौली रु0 10000 के यहां जाकर खनिज बकाया की वसूली की गई, जिसमे कुल धनराशि 14 लाख 77 हजार 8 सौ, 76 की नकद खनिज बकाया जमा कराया गया तथा रिलायंस कम्यूनिकेशंस सुजौली पर धनराशि 11 लाख, 15 हजार, 995 टावर मालिक द्वारा बकाया नही जमा करने पर सीज की कार्यवाही की गई, के अतिरिक्त खनिज बकाया के संबंध के कतिपय बाकीदारो द्वारा आज भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से पैसा जमा किया गया। यह अभियान निरंतर चालू रहेगा।