खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर विछियावां मोड़ के पास कार एवम् बाइक की आमने सामने की भिडंत से बाइक सवार घायल हो गया है जिसे ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत पाल पुत्र छेदीलाल पाल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी खैरई व रमेश कुमार पुत्र रामविशाल उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी खैरई थाना खागा से मोटरसाइकिल यूपी 71 जे 3974 से धाता किसी कार्य हेतु जा रहे थे जैसे ही रक्षपालपुर में विछियांवा मोड़ के पास बाला जी मंदिर के पास पहुंचे कि अचानक धाता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई इस जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक अमरजीत पाल घायल हो गया जिसके सर में चोटे आई हैं व रमेश कुमार पुत्र रामविशाल को भी मामूली चोट आई हैं व टक्कर से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है कार चालक को भी कुछ चोट आने जानकारी मिल रही है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात करने पर बताया कि इस विषय में कोई तहरीर नही मिली है