खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने नगर पंचायत हथगाम अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के साथ सर्वप्रथम स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के संदर्भ में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, सभासदों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक किया। और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु अपील किया।
इन्होंने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत का जिक्र करते हुए इन्होंने अनुरोध किया कि 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लोग न केवल अपने अपने घरों में तिरंगा लहराएं बल्कि किसी भी प्रकार से तिरंगे का अपमान न हो,इसका पूरा ध्यान रखें।और इन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार हर घर तिरंगा को त्यौहार की तरह मनाएं।हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करें।इसके लिए प्रशासन तो प्रयास कर ही रहा है। राष्ट्र की भावना के साथ नागरिक भी साथ रहेंगे ।और लोगों को आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ के पर्व का जन-जन को एहसास कराएं गे। तथा इन्होंने नगर वासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को उम्मीदों से कहीं अधिक सफल बनाने की अपील की।इस मौके पर सभासद अंजनी किशोर बाजपेई,वीरेंद्र सोनी,शरद कुमार,फरीदा बेगम,व्यापार मंडल महामंत्री राजेश यादव,गनेसी साहू,बिंदा प्रसाद मौर्य आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह द्वारा मुहर्रम एवं सावन माह के पर्व को शांतिपूर्ण एवं कुशलता के साथ मनाने के लिए थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहा कि मुहर्रम से संबंधित ताजिया परंपरागत रूट से ही जायेंगे। और सोशल मीडिया में किसी भी तरह की भ्रांतियों से दूर रहें।और किसी भी समस्या के आने पर थानाध्यक्ष एवं प्रशासन को तत्काल सूचित करें।बैठक में नियाज अहमद,मो.आबिद मो.कासिम,मंसूर हसन सहित अनेक ताजियादार और जिम्मेदार लोग शामिल रहे।एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक के साथ थाने के मेन गेट पर बाउंड्री का निरीक्षण किया।मालूम हो कि ब्रिक्स उठ जाने के कारण नगर पंचायत द्वारा स्थापित पिंक शौचालय,वाटर कूलर एवं शेड के लिए सीधा रास्ता नहीं रह गया है। नगर पंचायत चाहती है कि दो ब्रिक्स हट जाएं तो सीधे नगर पंचायत द्वारा स्थापित कार्यों को बाउंड्री के अंदर लेते हुए सामने गेट लगा दिया जाए ताकि लोग स्थापित किए गए शेड आदि का उपयोग कर सकें।इस पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई।
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने अधिशासी अधिकारी,अवर अभियंता अभय गुप्ता,ठेकेदार जूली,लेखपाल उमेश कुमार आदि के साथ एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया ।और पिछले सप्ताह की अपेक्षा कार्य की प्रगति पर बेहद संतोष व्यक्त किया।उन्होंने सेंटर तक आने के लिए बनने वाले मार्ग को भी चेक किया और नगर पंचायत को निर्देश दिया कि लेखपाल मार्ग की नाप करता जाएगा और पीछे से सड़क बनने की प्रक्रिया भी चालू रहेगी।उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर एमआरएफ सेंटर पूरी तरह चालू कर दिया जाए ताकि कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू हो सकें। वही इन्होंने वाटर कूलर का भी निरीक्षण किया और इसे बहुत आवश्यक बताया। और मऊपारा में निर्माणाधीन पंपिंग सेट के पास की कुछ जमीन के नापजोख लिए कार्मिक मोहम्मद खुशनूर के साथ लेखपाल उमेश कुमार को भेजा गया और निस्तारण के निर्देश दिए गए।कुल मिलाकर,प्रशासक मनीष कुमार के आने से मंगलवार का दिन नगर वासियों के लिए सुपर मंगलवार बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here