खागा /फतेहपुर- आज दिनांक 5 /10/ 2022 को यूथ बौद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडियन के तत्वावधान में कल्याण मित्र संघ द्वारा नगर पंचायत खागा बुद्ध नगर में विजय दशमी धम्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहरा कर राष्ट्रगान का कार्यक्रम के तत्पश्चात तथागत गौतम बुद्ध, भारत रत्न बोधिसत्व डाक्टर भीमराव अंबेडकर व सम्राट असोक महान जी के चित्रों पर पुष्पांजलि व प्रकाश प्रज्वलित करते हुए अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात इतिहासकारो, शिक्षाविदों, वक्ताओं ने सम्राट असोक महान के जीवनकाल के महत्वपूर्ण उपलब्धियो पर अपने अपने विचार रखे, साथ ही तर्क व विज्ञान को बुद्ध की शिक्षाओं से संबंध बताया, मुख्य रूप से अंतरर्धार्मिक व जातीय भेदभाव से मानव को बचना है व जैव मंडल में मानव, जीव व प्रकृति के कल्याण के लिए सतत प्रयास करना ही सही मायने में महामानव बुद्ध, सम्राट अशोक व भारतरत्न बाबा साहब के प्रति आदरांजलि व अनुयायी होना होगा, मुख्य वक्ताओं में हनुमान सिंह यादव, डॉ हेमेन्द्र वर्मा, मन्साद अहमद, श्यामलाल मौर्य व हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री मती ऊषा मौर्य ने महान सम्राट के राजपाठ, अखण्ड भारत व संघर्षों, जीवन परिचय व शस्त्र त्यागने जैसी घटनाओं को बताया गया, कार्यक्रम में उपस्थित इंद्रपाल राम, सजीवन, संजय वर्मा, मुकेश कुमार, निर्मला देवी सिपाही लाल यादव, वासुदेव मौर्य, विनोद गौतम, जवाहरलाल, राम गोपाल पाल, अखिलेश मौर्य, कौशल प्रताप मौर्य, अखिलेश मौर्य ।।, विनोद गौतम, राजू गौतम, रोहित, आशीष कुमार, सनी मौर्य, अतुल वर्मा, अविनाश मौर्य, सुशील गौतम, सुशील कुमार प्रधान, व भारत के भविष्य हमारे बच्चे व आदि गणमान्यों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे, सफल सभा का संचालन राम नारायण मौर्य जी, आयोजक अखिलेश मौर्य, सभा की अध्यक्षता रामस्वरूप जी ने किया, मौसम खराब था, बावजूद कार्यक्रम में एक सैकडा से ज्यादा धम्म बंधु उपस्थित रहे
खागा से सुशील कुमार गौतम की रिपोर्ट