थाना क्षेत्र के मकसूदन पुर गांव में चूल्हे की चिनगारी से आग लग जाने से घर की गृहस्थी जल गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट गांव के एक पुरवा मकसूदन पुर गांव में अमर नाथ पुत्र राम आसरे के घर में बच्चियां दोपहर लगभग 12बजे खाना बना रही थी कि अचानक घर में आग लग गई जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया धीरे-धीरे आग ने विशाल रूप धारण कर लिया जिससे आस पास के घरों में आग फैल गई जिससे अमर नाथ के आलावा अन्य भाइयों प्रेम लाल भगौती भोला गुडवीर के यहां भी आग की लपटे पहुंच गई तथा राजेश पुत्र शिव भजन रामकुमार पुत्र पितम्बर व गोलनियां पुत्र देशराज के घर आग की चपेट में आ गये जिससे सभी के घरों में खाने पीने का सामान गेहूं चावल अरहर लाही व घर के कपड़े आदि जलकर खाक हो गये ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग में काबू पाया फायर ब्रिगेड की गाड़ी सब कुछ जलने के बाद पहुंची इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिलाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here