खागा/फतेहपुर
क्षेत्राधिकारी महोदय संजय कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में खागा कोतवाली प्रभारी जयचंद शाही केनेतृत्व में थाना खागा कोतवाली परिसर में त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न जहां पर खागा कस्बे के संभ्रांत नगरवासी व व्यापार मंडल ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे /
जहां पर कर्बला के शहीदों की याद पर मोहर्रम के जुलूस को क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न करवाने की हिदायत दी गई और प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के लिए अनुमति प्रदान की गई जहां पर बैठक में संभ्रांत धर्म के सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे/