फतेहपुर समाजवादी पार्टी में पांचवी बार राष्ट्रीय महासचिव बनने पर जिले के पूर्व सांसद विशंभर निषाद का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ स्वागत के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में धर्म और मजहब के नाम पर लोगों से घृणा नफरत और दहशत भरने का काम कर रही है आम जनमानस को पूरी तरह उनकी नीतियों से हो चुका है उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा लखनऊ से अपने गृह जनपद बांदा जाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके थे इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अगुवाई में राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत हुआ निवर्तमान जिला महासचिव देवी गुलाम कुशवाहा ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने उन्हें बधाई दी इस अवसर पर सूरत पाल रावत संगीता राज पासी बृजेंद्र यादव फुल सिंह मौर्या अमित मौर्या नफीस सिद्धकी रामबाबू यादव राजेश यादव रामपाल यादव रविंद्र निषाद रौनक पासी अशरफ अली विनोद पासी अकील अहमद अरशद अनवर मोहम्मद अयूब खान आशीष मौर्य राघवेंद्र निषाद प्रदीप सोनकर सहित तमाम सफाई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here