कौशाम्बी/मंझनपुर उदयन सभागार में आयोजित ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं निर्माण श्रमिको के कल्याणर्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के जन जागरूक्ता कार्यक्रम में बालिका अशीर्वाद योजना तथा मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद ने निर्माण श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी के दृष्टिगत श्रम विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, इस विभाग के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको/मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा की, जिससे समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को भी सुगमता पूर्वक लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा जो अहम भूमिका निभाई जा रही है, उसका ब्याज सहित वापस करने के लिए सरकार संकल्पित है।
सांसद ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि योजनाओ से सम्बन्धित पम्पलेट सभी निर्माण श्रमिको को उपलब्ध करा दिया जाय तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर कैम्प लगा के सभी पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पत्र निर्माण श्रमिक छूटने न पायें।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित बालिका आर्शीवाद योजना के लाभार्थीगण- ग्राम व पो0 भेलखा की निवासी श्रीमती रीता देवी पत्नी फूलगेन्द, ग्राम अनेठा के निवासी बब्लू पुत्र राम निहोरे, ग्राम सिरियॉवा कला बडागॉव के जगदीश पुत्र जोगे लाल, ग्राम महेवा शाहपुर के रामशिव लोचन पुत्र इन्द्राज, ग्राम बेरूई रक्सवारा के श्रीमती निर्मला देवी पत्नी बडे लाल, ग्राम नैनी मवई के मनोज कुमार पुत्र गोलकी, ग्राम व पोस्ट हिनौता के कमलेश कुमार पुत्र सूरजदीन, ग्राम निगहा पोस्ट मवई के उमेश चन्द्र पुत्र हुबलाल, ग्राम तन्नापर के विजय कुमार पुत्र बु़द्धन, ग्राम महुवा खाडा के विनोद पुत्र रामप्रकाश, ग्राम भक्तन का पूरा मजरा पाता के मोती लाल पुत्र देशराज एवं कोरावं खास के दिनेश कुमार पुत्र रोशन लाल को रू0 20-20 हजार की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया तथा ग्राम दलेला गंज पोस्ट मवई के भारत लाल पुत्र सूरज दीन ग्राम जलालपुर के राहुल कुमार पुत्र पंचम लाल एवं ग्र्राम जलालपुर जवाहर गंज के समर बहादुर पुत्र श्रीभगवत को रू0 25-25 हजार की अर्थिक सहायता का चेक दिया गया। इसी प्रकार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के लाभार्थीगण- ग्राम चमन्धा की श्रीमती राजेश्वरी पत्नी स्व0 हिमन चन्द्र, ग्राम पल्टीपुर अन्धवां के दिनेश कुमार स्व0 बृज लाल, ग्राम हिसामपुर परसखी की श्रीमती शिवरानी पत्नी स्व0 शिवप्रकाश, ग्राम सुखऊ का पूरा की श्रीमती मीनादेवी पत्नी स्व0 कन्धई लाल ग्राम अहिरारा की सुषमा देवी की पत्नी स्व0 गया प्रसाद कुशवाहा, ग्राम भेलखा की श्रीमती गीता पत्नी स्व0 लकडू ग्राम जाठी की श्रीमती शिवकली पत्नी स्व0 रामबहोरी ग्राम नैनी पोस्ट मवई की श्रीमती रनूदेवी स्व0 प्रेमलाल,ग्राम साहपुर की श्रीमती तुलसी देवी पत्नी स्व0 मधई, ग्राम टडहर की श्रीमती सकुन्तला देवी पत्नी स्व0 ठाकुर प्रसाद एवं ग्राम डेढ़ावल की श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्व0 सन्तोष कुमार को रू0 02 लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकाश अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here