खागा/फ़तेहपुर मंगलवार को कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी व स्वाट टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने कोतवाली क्षेत्र के पुरानी नहर कोठी ग्राम कटोंघन के पास एक खण्डहर नुमा स्थान में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने असलहे बनाते समय मौके से दो अभियुक्तों रामसजीवन कोरी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बिलन्दपुर थाना कोतवाली सदर व दशरथ पुत्र गया प्रशाद निवासी ग्राम कान्धी थाना मलवां को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने 16 अदद अर्धनिर्मित व निर्मित देशी तमंचे सात अदद जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री के साथ दो अदद एंड्रायड व कीपैड मोबाइल 750 रुपये की नगदी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व वांछित अभियुक्त थे।
जिनमें रामसजीवन हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ सदर कोतवाली समेत मलवां थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज थे।
पुलिस ने बरामद किये गये असलहों मोबाइल फोन नगदी व उपकरणों को जब्त कर लिया।
जबकी अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
असलहा फैक्ट्री की बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी टीम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव, अखिलेश कुमार, कांस्टेबल सन्दीप, अजय, रोहित, हिमांशु, कृष्ण कुमार, राजकुमार, जय प्रकाश बघेल, प्रमोद कुमार गौतम व हिमांशु कटियार, उमेश, अरविंद, महिला कांस्टेबल नीलम सिंह, संतोषी की सराहनीय भूमिका रही।
खुलासे के सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में की गई पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी साझा की।
जिन्होंने असलहे फैक्ट्री की बरामदगी को कोतवाली पुलिस की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व स्वाट टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी व उनके हमराहियों की हौशले आफजाई करते हुए श्याबसी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here