फतेहपुर विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे में खेलदार मोहल्ले के अड्डे वाली मस्जिद परिसर पर 50 वर्षों से लगातार सलाना उर्स का आयोजन किया गया है!जिसमें आसपास के सेमरी छीतमपुर, एकारीठ, आमांपुर, उसरैना, फतेहपुर कानपुर सहित अन्य जनपदों से बृहस्पतिवार की देरशाम में कोडा शाह मजार पर भीड़ उमड़ी! फतेहपुर जनपद के मैहशूर फतेहपुरी गायक कलाकार मुस्लिम ताज कौवाल अपने सहयोगियों के साथ रमेश और अनीस ढोलक वादक , मोती बाजा मास्टर, कलाम पेश करते हुए कहा कि *चढा़ रहा हूँ दरूदो सलाम की चादर. कुबूल कीजिये अका गुलाम की चादर!! मजार पर गगर चढाने के लिए दर्ज़नों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी! सैकड़ो लोगो ने कोडाशाह मजार पर फातिया किया और मन्नत मांगा!
देश और प्रदेश में ख्यातिप्राप्त कर चुके कानपुर निवासी शरीफ परवाज ने कलाम पेश करते हुए कहा कि * यह न समझों कि मैं तुमसे जलता हूँ, खुदा का शुक्र है अल्लाह ने मुझे इंसान बनाया,
मुझको जो तुम सताओगे तो अल्लाह तुझे सतायेंगे, अच्छा मेहनत करोगे तो अल्लाह हर वक्त मदद् करेंगे!! वही कानपुर से मैहशूर गायिका शीबा परवीन हसन ने कलाम पेश करते हुए कहा कि अल्लाह के महबूब है जिसने हमे बनाया, मेरा इमान नबी है नबी मेरी जान है! आदि जैसे दर्जनों कलाम पेश करते हुए देरशाम से लेकर सुबह तक शमा बनाएं रखा! इस मौके कमेटी. सदस्य. असलम,बब्लू उफे राशिद.. समीम, रशीद, एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद रशीद,, मोहम्मद जफर, बरौरा ग्राम प्रधान आबिद. आसू, ललऊ, राशीद राइन, दिलदार अली राईन, हमीद पेंटर, रईश राईन, हकीम जफर. अतीक, राजू, बब्लू, यूसुफ, यासीन राईन, यासीन खान,एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद सहित अन्य लोग मैहजूद रहे!