✍कस्बे के मुख्य मार्ग जी टी रोड व किशनपुर रोड में नाला निर्माण ना होने या फिर अधूरा पडा होना और गढ्ढा युक्त सडकों ने नगर पंचायत खागा और लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी मौसम भारीबारिश मे कस्बे की सड़को पर नालियों का गंदा पानी और स्वच्छता अभियान के तहत दावा ठोकना सफाई और नगर पंचायत की पोल को उजागर कर रहा है जहाँ लगातार उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान को साकार करने के लिए फुटपाथ पर जीवन यापन कर अपना पेट पालने वाले सब्जीविक्रेता, ठेलागाड़ी छोटे छोटे दुकानदार व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का चालान किया, जिसके उपरांत भी सडकों पर बहता गन्दा पानी खागा कस्बे में विकाश की पोल खोल रहा है वहीं बीजेपी सरकार को आइना दिखा रहा है खागा के रहने वाले संभ्रांत बीजेपी के उच्च नेताओं को शर्मसार करने वाला है नगर पंचायत अध्यक्ष जनता के कितने हितेषी हैं उनकी कार्यशैली को या पानी मुंह चिढ़ा रहा है जातिवादी मानसिकता से चुनाव जीतने वाले यह लोग क्या इस नाली के पानी को देखते नहीं होंगे आखिर जनता के प्रति उनका उत्तरदायित्व क्या बनता है इस बात को इन्हें भी सोचना होगा क्योंकि जनता अपना हिसाब अपने समय पर खुद कर लेती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here