थाने के सामने से सरपट निकल रहे ओवरलोड मिट्टी भरे वाहन
अधिकारियों को नही दिख रहा यह अवैध कारोबार
शहर में ही 15 सौ से 25 सौ रुपये तक प्रति डम्फर और ट्राली बेंची जा रही मिट्टी
फतेहपुर खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है, या ये कहें कि सत्ता पक्ष के एक नुमाइंदे और स्थानीय पुलिस की सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है। बेखौफ माफिया का आलम यह है कि इस अवैध कारोबार को दिन में ही नियमों की अनदेखी कर जेसीबी से मिट्टी उठाई जा रही है। जबकि पुलिस जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हैं और मिट्टी लदे डम्फर और ट्रैक्टर ट्रालियां थाने के सामने से ही गुजरते हैं।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव और वही शाह चौकी क्षेत्र के कई गांवों में ग्राम समाज की भूमि से अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें मूंद रखी हैं। यह खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि शहर के बाँदा-टांडा मार्ग पर स्थित राधानगर थाने के सामने से दिन में ही मिट्टी भरे ओवरलोड डम्फर व ट्रैक्टर तेज रफ्तार सरपट फर्राटा भरते रहते है। न तो पुलिस की परवाह है और न ही प्रशासन का डर। इन अवैध मिट्टी के भरे डम्फर और ट्रालियों को 1500 से लेकर 2500 रुपये तक शहर में ही बेचा जा रहा है।