बहुजन स्टूडेंट्स फेडरेशन फॉरइक्वलिटी(BSFE) यूनिट कौशाम्बी के बैनर तले दीया गया ज्ञापन। आनंदप्रकाश भारती के नेतृत्व में राजस्थान के जालौर में विद्यालय में सवर्ण अधयापक का मटका छूने के कारण हुई हत्या में इंद्रकुमार मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कौशाम्बी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति को दिया गया ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति से यह विनम्र अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में बहुजन स्टूडेंट्स फेडरेशन फार इक्वलिटी और SC,ST,OBC, MINORITY के संगठनों के समूह के साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन देने पहुंचे जिले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ व इंद्र को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की ।।
इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो। न्याय दो।।
इंद्रकुमार के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो ।।