फतेहपुर कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की वार्षिक बैठक होटल रामाडियन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने किया।इस दौरान कोल्ड स्टोरेज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वही किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उसके अनुरूप कार्य करने का निर्णय लिया गया।बैठक में उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग कन्नौज में 22 जनवरी को संपन्न हुई थी जिसके निर्णय के अनुरूप आलू के वार्षिक भंडारण में कोल्ड स्टोरेज के होने वाले खर्चों में हुई बढ़ोतरी के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023 के लिए भंडारण प्रभार ₹270 कुंतल की दर से निर्धारित किया जाए। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया वही प्रदेश कोल्ड स्टोर एसोसिएशन द्वारा निर्धारित भंडारण प्रभार जोकि खर्चों में होने वाले बढ़ोतरी को रखते हुए प्रदेश एसोसिएशन द्वारा निर्धारित किया गया। भाड़े को सहमत प्रदान की गई। बैठक में कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस को 5 वर्ष के लिए नवीनीकृत करने का अनुरोध किया गया। बैठक में भारत सरकार की मंशा के अनुरूप कोल्ड स्टोरेज में होने वाली ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए एवं वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत को विकसित करने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अनुदान योजना लागू करने की भी मांग की गई। बैठक में यह भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया गया कि शीतगृह के भंडारण के लाइसेंस में आयु के साथ-साथ साग, सब्जी,मेवे, मसाले,अंडा के भंडारण की भी इजाजत दी जाए। बैठक में अभय प्रताप सिंह उदय कोल्ड स्टोर थरियांव, देवराज सिंह शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर थरियांव, पीतांबरा कोल्ड स्टोर थरियांव, मनीष तिवारी सुंदर कोल्ड स्टोर थरियांव,फरीद अहमद एशिया कोल्ड स्टोर, द्वार्दिकधीश रस्तोगी रस्तोगी कोल्ड स्टोर,राजेंद्र प्रसाद गोपाल शीतगृह, द अहमद एशिया कोल्ड स्टोर, रामबाबू गुप्ता साधु कोल्ड स्टोर, कुंवर मदन गांधी दुर्गा एंड संस एंपायर प्राईवेट लिमिटेड अहमदपुर, संतोष शुक्ला गुनगुन कोल्ड स्टोर, साैरा, राजेश कुमार जवाहर कोल्ड स्टोर बिंदकी, सुशील तिवारी राजरानी कोल्ड स्टोर बिंदकी, आदित्य पांडेय पूर्व विधायक ममता कोल्ड स्टोर चौडगरा,राघवेंद्र सिंह गरिमा कोल्ड स्टोर, जहानाबाद,पप्पू सिंह इंदिरा कोल्ड स्टोर धाता, राजेश महेश्वरी खागा कोल्ड स्टोरेज खागा, मनोज गांधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here