खागा /फतेहपुर बोर्ड परीक्षा में छठवां एवं उत्तर प्रदेश में ग्यारहवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को जिले का नाम रोशन करने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 27 जनवरी 2023 को चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया।
फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र हकीमपुर खन्तवा गांव निवासी गुफरान अहमद पुत्र इकबाल अहमद मंसूरी को बोर्ड परीक्षा में छठवां एवं उत्तर प्रदेश में ग्यारहवां स्थान प्राप्त करने पर दिनांक 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति मैम 21 हजार रूपए की चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया। बताया जाता है कि इंटर का छात्र था। जिसने अपनी इंटर की शिक्षा दिच्क्षा चौधरी शिव सहाय सिंह इंटर कॉलेज जयरामपुर गुरगौला से किया था। और यह खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता की ग्राम हकीमपुर खन्तवा इकबाल साहब के बेटे गुफरान अहमद के पुत्र को उत्तर प्रदेश में स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। जिससे जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।जिस पर क्षेत्रीय शुभचिंतकों ने मुबारकबाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।