खागा : नगर के जीटी रोड पर बाला जी गेस्ट हाउस में शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आयुष स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने शिक्षा व शिक्षकों के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर जनपद में 32 राजकीय विद्यालयों की स्थापना की गई।
पूर्व की सरकारों पर प्रहार करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षकों के खाते से एनपीएस काट कर उसे जमा नहीं किया। वहीं भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान के साथ ही बकाया अंश भी शिक्षकों के एनपीएस खाते में जमा कराया जा रहा है। भाजपा ने तंय किया है कि जिस तरह से प्राथमिक व जूनियर के शासकीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है, उसी प्रकार माध्यमिक व उच्च शिक्षा को विशेष रूप से संवर्धित किया जाएगा। कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान, जिला संयोजक रवीन्द्र पाल सिंह, विधानसभा संयोजक प्रवीण पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हिमांशू त्रिपाठी, रोहित सिंह, अतुल साहू, संतोष केसरवानी, विमलेश पांडेय तथा विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षकगण व पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे। कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने किया।