खागा/फतेहपुर कस्बा स्थिति पुराना बस स्टाप जी टी रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मन्दिर के भक्त लक्ष्मी सागर गुप्ता के नेतृत्व में मनाया गया। और उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित राधे बाजपेई की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया।
खागा कस्बा बस स्टॉप जी टी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के भक्त लक्ष्मी सागर गुप्ता ने जन्मोत्सव मनाते हुए बताया कि यह हनुमान जी का 17 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित राधे बाजपेई जी की चार सहयोगियों के साथ हनुमान चालीसा पाठ कराकर राहगीरों को एवं भक्त गणों को बूंदी प्रसाद वितरण कराया गया। और प्रसाद वितरण का कार्य दोपहर से शुभारंभ किया गया।जो कि देर शाम तक चलता रहा।तथा इन्होंने बताया कि तदोपरांत महिला भक्तों की ओर से कीर्तन भजन आदि भी कराया गया।
इस मौके पर प्रसाद वितरण में भक्त गण पियूष गुप्ता उर्फ छोटू,शिवबाबू केसरवानी, हिमांशू गुप्ता,राजन गुप्ता,संजय जयसवाल,रीशू जयसवाल, पंडित बद्री विशाल बाजपेई, अन्नू कटियार ,बाटू गुप्ता,मोनू अग्रहरि सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here