फतेहपुर,,प्रदेश सरकार द्वारा आज बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए फतेहपुर के बीएसए पंकज यादव पद भार सभाला गया । बीएसए पंकज यादव ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई कानपुर से शिक्षा ग्रहण किया है। इसके बाद मदनमोहन मालवीय महाविद्यालय गोरखपुर से बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण किया। और
इसके बाद 13 वर्ष मुंबई, नोएडा तथा गुड़गांव में एक कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर काम किया।
वर्ष 2016 में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जिला जालौन की कालपी मे नायब तहसीलदार के पद पर कार्य किया गया । 2022 में फिर से पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। अब तक मिड डे मील प्राधिकरण में सहायक निदेशक पर तैनात पंकज यादव की बीएसए के तौर पर यह पहली जनपदीय तैनाती हुई है। पंकज यादव का कहना है कि शिक्षा विभाग को जमीन स्तर से मज़बूत किया जायेगा। और लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here