फतेहपुर इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 मतदान को सकुशल निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी 2023 को द्वितीय प्रशिक्षण में मतपेटी/बाक्स खोलना एवं बन्द करना मतदान अधिकारियों से कराना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी आचार संहिता का पालन कराये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिए कि वाहनो को समय से, आवश्यकतानुसार अधिग्रहण कर लें, और रिजर्व में भी वाहन रखें जाय । ए0आर0कॉपरेटिव को निर्देश दिए कि मतदान से सम्बंधित बैग तैयार कर उसमें रखने वाली सामग्री को चेक कर ले। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क सेनेटाइजर,दवा किट की व्यवस्था केंद्रों पर की जाय। कंट्रोल रूम में मिलने वाली शिकाययो का समय से निस्तारण किया जाय। 14 केंद्रों पर फोटोग्राफी/वीडियो ग्राफी के आलवा रिजर्व में भी रखा जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),उपजिलाधिकारी बिन्दकी, खागा,सदर,जिला पूर्ति अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ए0आई0जी0स्टाम्प, ए0आर0टी0ओ0,जिला सूचना अधिकारी,सहायक निर्वाचन अधिकारी, सहित निर्वाचन सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।