कोखराज थाना क्षेत्र के खोजवा पुर मजरा मलक रेशमा में शनिवार की रात एक अधेड़ ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है अधेड़ की मौत की जानकारी रविवार की सुबह परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी टेढ़ी मोड़ इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं और अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है अचानक अधेड़ ने आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है अचानक अधेड़ के आत्महत्या किए जाने से लोग हतप्रभ हैं
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत खोजवा पुर मजरा मलाक रेेजमा निवासी पारस पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र देशराज पटेल खेती किसानी और मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते थे अचानक उन्हें क्या सूझी कि उन्होंने शनिवार की आधी रात को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया है परिजनों को मामले की जानकारी रविवार को सुबह हुई तो परिवार में कोहराम मच गया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई अधेड़ के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मौत के पीछे क्या कारण है यह कोई नहीं समझ पा रहा है घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में चौकी इंचार्ज का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा