घटनास्थल से मरीजों को अस्पताल ला रहे थे एम्बुलेंस कर्मी, सीएचसी में काटा हंगामा
कोतवाली के बाहर जमा हों गई आस पास की एम्बुलेंस,मामले की जांच कर कोतवाली पुलिस
खागा : सड़क हादसे में घायलों के तीमारदारों का एम्बुलेंस कर्मियों की तेज रफ्तार को लेकर विवाद हो गया। सीएचसी परिसर पहुंचने पर हंगामा काटते हुए तीमारादारों ने एम्बुलेंस कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। विरोध में एम्बुलेंस कर्मियों ने वाहनों को कोतवाली के सामने खड़ा करते चक्का जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
खखरेरू थानाक्षेत्र के गांव कठेरिया निवासी राजकुमार व विवेक सिंह पौली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों घायलों को बैठाकर सीएचसी ला रही थी, रास्ते में घायलों ने एम्बुलेंस चालक कौशल व उमेश से वाहन की रफ्तार तेज कर जल्द अस्पताल पहुंचाने को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गई। सीएचसी हरदों पहुंचने के बाद दोनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया।
विरोध में स्वस्थ्यकर्मियों व घायल युवकों में मारपीट शुरू हो गई। पीआरवी के पहुंचने की सूचना पर हंगामा काट रहे युवक मौके से भाग निकले। मारपीट से नाराज चालकों ने क्षेत्र में तैनात दर्जनों की संख्या में एम्बुलेंस कोतवाली के सामने ले जाकर खड़ी करते हुए चक्का जाम कर दिया।
मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मारपीट में घायल एम्बुलेंसकर्मी अवधेश व कौशल को मेडिकल के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि एम्बुलेंसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पत्रकार सुशील कुमार गौतम