फतेहपुर मालवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी अमरीश पुत्र राकेश कुमार दुबे ने मलवा थाना अध्यक्ष को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित के पुत्र मानवी की मृत्यु दिनांक 10 जनवरी सन 2023 को जेके चिल्ड्रन हॉस्पिटल में डॉक्टर जेके उमराव की लापरवाही पूर्ण उपचार की वजह से हुई थी जिसकी f.i.r. सदर कोतवाली में एफ आई आर नंबर 0041 16 जनवरी को हुई थी जिसका पोस्टमार्टम होना है और पोस्टमार्टम की फाइल एसडीएम से यहां आदेश पर लगी हुई है वही पीड़ित ने बताया कि उसे डर है कि डॉक्टर जेके उमराव एक अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति हैं बच्चे का शव गांव के समीप खेत में दफन मुझे इस बात की आशंका है कि पोस्टमार्टम के पहले डॉक्टर अपने प्रभाव से मिट्टी के साथ शव के साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके वही थाना प्रभारी से अपील करते हुए बताया कि जब तक बच्चे का पोस्टमार्टम ना हो जाए बच्चे के दफन शव को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है