खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के परवेजपुर गांव के पास जमुना नदी में रील बनाने के चक्कर में दो नव युवकों की डूबने से मौत हो गई है मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हसनैन पुत्र मोहम्मद एहसान उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी निवासी खन्तवां अपने दोस्त मोहम्मद फैसल पुत्र अनवर उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी जहांगीरनगर गहुरे व 4 अन्य दोस्तों के साथ लगभग साढ़े दस बजे परवेजपुर गांव गये जहां पर सभी लोग रील बनाने के चक्कर में जमुना किनारे गए जिसमें से दो लोग यमुना नदी के बाहर खड़े रहे तथा चार लोग जमुना नदी में रील बनाने के चक्कर में पानी में घुस गए ग्रामीणों ने बताया कि चारों दोस्त जमुना नदी के पानी में घुसकर गोल-गोल घूम घूम कर रील बना रहे थे चकरी जैसे घूमते हुए चारों लोग गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगे तब बाहर बैठे दोस्तों ने गांव में जाकर दोस्तों को बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे ग्रामीणों ने किसी प्रकार नदी में कूद कर दो लोगों को तो बचा लिए लेकिन दो दोस्तों मोहम्मद हसनैन व फैसल को नहीं बचा सके दोनों नदी में डूब चुके थे फिर जाल डालकर किसी प्रकार मोहम्मद हसनैन व फैसल को नदी से बाहर निकाला जब तक दोनों को नदी से बाहर निकाल के तब तक दोनों की मौत हो गई थी मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो होकर बुरा हाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here