फतेहपुर,,,हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत छीतमपुर गाँव में चौपाल आयोजित किया गया । चौपाल में डिप्टी कमिश्नर मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि,विकलांग, बृद्धा, विधवा पेंशन , राशनकार्ड सत्यापन मनरेगा एवं विकलांग आवास, का सत्यापन किया गया।एवं गोल्डन कार्ड की उपयोगिता की लोगों को जानकारी दी गई। चौपाल के दौरान गाँव के ही चंदा देवी एंव पार्वती देवी पत्नी रामसेवक वृद्ध पेशन और लम्बित परिवार रजिस्टर, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का सचिव दीपक तिवारी द्वारा निस्तारण किया गया। करते हुए मौके पर उपायअधिकारी ने खेलकूद मैदान एवं अमृत सरोवर बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव कडें निर्देश दिए गए हैं। एवं प्रगति पुस्तिका सचिव द्वारा दिखाया गया है। जिसमें सभी कार्य प्रगति अच्छा पाया गया। सचिव दीपक तिवारी ने गाँव के लोगों बतायाकि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास के छूट चुके लोगों के नाम सूची में नाम दर्ज है। अगले चक्र में आवास के लिए चयनित कर दिया जायेगा।सभी लाभार्थी परक लोगों के नाम ग्राम सभा के रजिस्टर में दर्ज किया गया है। सहायक पंचायत कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित रूप से लाभार्थी परक योजनाओं को आनलाइन आवेदन करें। एवं इस मौके पर स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव के लोगों शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के मौके पर गाँव लोगों को डीसी मनरेगा अधिकारी ने कहा कि अपने अपने घरों के सामने हमेशा स्वच्छ रखें। गलियों और मकानों के अंदर साफ़ सफाई पर विशेष रूप नजर रखें। भोजन, कपड़े, पानी हमेशा साफ़ रखें। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार,एपीओ नितिन श्रीवास्तव, , ग्राम प्रधान रामसिंह यादव, , सचिव दीपक कुमार तिवारी , सहायक पंचायत पुजा देवी एवं रोजगार सेवक विनीत कुमार मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here