फतेहपुर। हरिश्चन्द्र वंशीय समाज ने शुक्रवार महाराजा हरिश्चन्द्र की जयन्ती धूमधाम से मनाई। सर्वप्रथम महाराजा हरिश्चंद्र का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया। वक्ताओं ने सत्यवादी हरिश्चंद्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।
शहर के रस्तोगीगंज स्थित शिव मंदिर में महाराजा हरिश्चंद्र की जयंती पर एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें महाराजा हरिश्चंद्र का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र वंशीय समाज के अध्यक्ष कुलदीप उर्फ पप्पन रस्तोगी ने करते हुए सत्यवादी हरिश्चंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों एव पद चिन्हों पर चलने का संकल्प समाज एवं हर वर्ग के जीवन में उतराने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में रस्तोगी समाज ने कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ जयंती मनाई। इस मौके पर संरक्षक हरिओम रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, जगदीश रस्तोगी, महिला अध्यक्ष सीमा रस्तोगी, संरक्षक ललिता रस्तोगी, श्याम बाबू, राम बाबू, मनोज रस्तोगी, सुधीर, राम जी, गोपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।