नगर पंचायत के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, लोग बोले-बिजली की हो रही फिजूलखर्ची

असोथर नगर पंचायत में दिन के उजाले में भी हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइटें जल रहीं हैं। नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लाइट लगाने के बाद इन्हें चालू करने और बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
वैसे तो असोथर नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिसे जलाने और बन्द करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। असोथर बस स्टॉप के पास में भी एक हाइमास्ट लाइट लगा है। हालांकि जहां लगा है उसकी उपयोगिता पर सवाल है। नागरिकों का कहना है कि हाइमास्ट मोड़ पर लगाना चाहिए जहां उसकी उपयोगिता ज्यादा रहती, मगर ऐसी जगह लगा दिया गया है, जहां उपयोगिता कम है।यह हाईमास्ट लाइट 24 घंटे जलता है।इसी तरह असोथर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के मुराइन मुहल्ले में पुल के पास एक पोल पर स्ट्रीट लाइट दिन रात जलती रहती है।दिन के उजाले में इसका जलना केवल फालतू में बिजली खर्च करने के सिवा कुछ नहीं है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नगर पंचायत के नागरिकों ने कहा

मुनई ने कहा कि सरकार बिजली की बचत चाहती है, लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रमेश चन्द्र ने कहा कि लाखों का हाइमास्ट लगाया गया तो इसकी भी जवाबदेही तय होनी चाहिए कि इसे चालू कौन करेगा और बंद कौन करेगा।

शिवभवन मौर्य ने कहा कि नगर पंचायत को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।हालांकि जिसके दरवाजे के सामने लोगों को खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइटों को स्विच ऑन ऑफ कर दिन में बंद कर दी जानी चाहिए। जिससे लाइटें जल्दी खराब नहीं होंगी।इससे बिजली की बचत भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here