फतेहपुर। तहसील क्षेत्र खागा के सुल्तानपुर घोष गांव स्थित आई एम वी कॉन्वेंट स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों में खुशी दिखाई दी है।
बताते चलें कि बुधवार को आई एम वी कॉन्वेंट स्कूल सुल्तानपुर घोष में वार्षिक परीक्षा के बाद रिपोर्ट कार्ड मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए। इस दौरान प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। इन छात्रों को थाना सुल्तानपुर घोष में तैनात उप निरीक्षक हरी सिंह ने रिजल्ट कार्ड ट्रॉफी एवं मेडल देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया शेष सभी छात्रों को विद्यालय के संरक्षक सदस्य गंगा प्रसाद पाल (पूर्व प्रधान) एवं शीबू खान (पत्रकार), कमलेश पाल (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) के साथ ही प्रबंधक गोकुल प्रसाद पाल, संचालक रानू शुक्ला, प्रधानाचार्य प्रिया शुक्ला, उप प्रधानाचार्य आसिया बानो, शिक्षिका प्राची गुप्ता, अंजू शुक्ला एवं अन्य ने रिजल्ट देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है। साल भर की मेहनत के बाद बच्चे रिजल्ट, ट्रॉफी और मेडल पाकर बेहद खुश हुए सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से टॉफी, चॉकलेट आदि भी दी गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन को देखकर अभिभावकों ने भी प्रशंसा करते हुए कहा की विद्या जगत में सुल्तानपुर घोष में एक यही विद्यालय अभी तक नजर आया है जिसमें बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कराई जा रही है।
इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यातिथि उप निरीक्षक हरी सिंह, पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद पाल, पत्रकार शीबू खान एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कमलेश पाल ने छात्रों एवं अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए शिक्षित बनने का आह्वाहन किया है।
मेधावी छात्रों में से एलकेजी में अरीबा बानो, यूकेजी में आयुष द्विवेदी, कक्षा एक में अयांश गुप्ता, कक्षा दो में ताहा, कक्षा तीन में अवि तिवारी, कक्षा चार में प्रिंस कुमार एवं रिंकी देवी, कक्षा पांच में हेरा सरताज़, कक्षा छह में माही निर्मल एवं कक्षा सात में छवि गुप्ता ने सर्वाधिक अंक लाकर सम्मान प्राप्त किया है।