थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों से सीसीटीवी लगवाने के लिए किया प्रेरित

धाता थाना परिसर में मंगलवार को थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के साथ व्यापारी संघ की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों से सुरक्षा, स्वच्छता व व्यवस्थित यातायात बनाने के लिए बातचीत करने के साथ ही उनकी सलाह ली गई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाएं व रात में हो सके तो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रखें। साथ ही किराएदारों व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की पूर्ण जानकारी थाने में जमा करें। दवाई दुकान में नशीले सामान न बेचने, यातायात संबंधी व्यवस्था बनाएं रखने हेतु दुकानों के सामने सामान न रखने, अव्यवस्थित वाहन खड़ा न करने के अलावा आसपास गंदगी न फैलाकर स्वच्छता में योगदान देने की बात कही गई। वबैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कमलेश इलेक्ट्रॉनिक अमन सिंह कोमल सिंह ,राकेश केसरवानी,सहित व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here