फतेहपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ओर से पिंक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका यातायात प्रभारी ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर महिलाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया है।

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहा से यातायात पुलिस के द्वारा महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने को पिंक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को यातायात डीएसपी प्रगीत यादव ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूटी में सवार होकर हेलमेट पहनकर शहर के प्रमुख मार्गों पर घूमकर नियम का पालन करने के लिए महिला चालकों को जागरूक किया।

ट्रैफिक डीएसपी प्रगीत यादव ने रैली को हरीझंडी दिखाने के बाद बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान माह के तहत जिले में 5 जनवरी से 4 फरवरी ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया है।लेकिन देखा जाता है की पुरुष तो वाहन चलाने में लापरवाही बरतते है महिलाएं भी लापरवाही बरतने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि महिला चालकों को नियम का पालन करने के लिए महिला स्कूटी पिंक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया है जो शहर के बुलेट चौराहा से होकर डाक बंगला,सदर अस्पताल, ज्वालागंज,अटल तिराहा से होकर वापस बुलेट चौराहा पर समापन हुआ है।अभी तक नियम तोड़ने पर कई पुलिस कर्मियों सहित 9 सौ के ऊपर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here