खागा/फ़तेहपुर एसपी राजेश कुमार सिंह ने हथगाँव थाने में बनवाए गये नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी समेत समस्त पुलिस स्टॉफ कर्मियों को कर्तब्य परायणता व सत्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया।
साथ ही बुज़ुर्गजनो का सम्मान व फरियादियों की समस्याओं को सीधे सुन उनका समय व न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
शुभारम्भ कार्यक्रम के उपरांत एसपी श्री सिंह ने लोगो को प्रशाद स्वरूप स्वल्पाहार का वितरण भी कराया।
इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ थरियांव, थाना प्रभारी थरियांव, हुसैनगंज आदि थाने में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।