पंचायतीराज निदेशक, महिला आयोग अध्यक्ष सहित शीर्ष अधिकारियों के समक्ष रखे विचार और मांग
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में राज्य पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला, विचारगोष्ठी पुरस्कृत अलंकरण सेमिनार में प्रदेश के अलग अलग चालीस जनपदों से पहुंचे चयनित जनप्रतिनिधियों में फतेहपुर से चयनित सुजानपुर की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने प्रतिभाग कर जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करते हुए पंचायतीराज निदेशक अटल कुमार राय एवं यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान एवं अन्य शीर्ष उच्च अधिकारियों के समक्ष अपने विचार और मांग रखी जहाँ प्रधान हेमलता पटेल ने पंचायत जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा,सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की समस्या,बजट, पेंशन,महिला जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का संरक्षण, जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किये और अपने प्रधानी कार्यकाल में कराये गए विभिन्न विकास कार्यों एवं संघर्षो को भी उजागर किया इस दौरान उपस्थित उच्च अधिकारियों , जन प्रतिनिधियों ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और तालियों के साथ प्रधान हेमलता पटेल के सघर्षों को भी सराहा एवं मांगो को सरकार तक पहुंचाने का उच्च अधिकारियों ने भरोसा दिलाया |