युवा विकास समिति के जनसेवा कार्य अनुकरणीय:कैबिनेट मंत्री।

धूमधूम से मनाया गया समिति का सातवा वार्षिकोत्सव।

फतेहपुर।शहर के सिविल लाइन स्थित रामा श्यामा मैरिज लांन मे मंगलवार को युवा विकास समिति का सातवा वार्षिकोत्सव मनाया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने 40 समाजसेवियो को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश राकेश का समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित तिवारी,संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी,जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कहा युवा विकास समिति जब से बनी और सेवा कार्य शुरू किया वह तबसे हमसे जुड़े है।समिति का हर प्रयास सेवा कार्य के लिए होता है।अब जिले का युवा नेकी की राह पर चल पड़ा है। मैं स्वयं अचंभित रहता हु की सड़क के गड्ढे भरने,नेकी की दीवार से गरीबो को कपड़े उपलब्ध कराने,वृद्धजनो को तीर्थ यात्रा ले जाने ऐसे तमाम कार्य जो स्वयं के खर्च पर करते है यह समाज के लिए अनुकरणीय है।ऐसे युवाओ के बदौलत ही जनपद के दबे,कुचले मज़लूमो के मुख्य मुद्दे सामने आते।उन्होंने कहा जल्द हम युवाओ को मुख्य धारा से जोड़कर अपने विभाग से रोजगार उपलब्ध करायेंगे।

जेल अधीक्षक फ़तेहपुर अकरम खान ने कहा कि जनपद क्षेत्र में पीड़ित परिवारों के लिए हितैषी बनी युवा विकास समिति जनपद के बहुतायत लोगों के लिए सदैव ही चर्चा का विषय रही है | जनपद में हो रहे अत्याचारों से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने,महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने, बेरोजगार युवाओं की आवाज बनने, किसानों के हक़ के लिए आवाज बुलंद करने,सड़क निर्माण हेतु संघर्ष करने,कड़ाके की इस ठण्ड में असहाय लोगों को कम्बल वितरित करके सहयोग करने आदि समाजहित कार्यों के लिए युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में संगठन दिन प्रतिदिन अपने सफल अंदाज में संघर्षरत व प्रयासरत है वहीं जेल अधीक्षक इसी के साथ पत्रकार अमज़द खान,चन्द्रशेखर सिंह सहित तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया।भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा समिति युवाओ को सही राह दिखा रही है।कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा ने किया।इस मौके पर समाजसेवी आचार्य रामनारायण,लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,सौम्या पटेल,हेमलता पटेल,शिवशंकर सिंह परिहार,बिनोद शुक्ला,गुरुमीत सिंह, अशोक तपस्वी सहित चालीस समाजसेवियो को सम्मानित किया गया।वृद्धा आश्रम से आये वृद्धजनो ने भजन गाकर अपनी प्रस्तुति दी।अमित अग्निहोत्री,प्रेमप्रकाश तिवारी,सुशील त्रिवेदी,अंकित अग्निहोत्री,शिवम शिवहरे,विकास श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ला,पंकज कश्यप,अमित सिंह गौर, आशीष यादव लकी,आफताब अहमद,अजय मिश्रा,सूरज कुमार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here